झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सावन के महीने में हरिद्वार हरकी पौड़ी से पैदल कावड़ यात्रा 11 जुलाई को सुनिल जांगिड़ व विजेंद्र रणवां ने प्रस्थान किया। सुनिल जांगिड़ दुबई में काम करते हैं। सावन के महीने में गांव आते हैं और इस वर्ष उनकी ये तीसरी पैदल कांवड़ यात्रा है। विजेंद्र रणवां कि इस वर्ष यह दूसरी कांवड़ यात्रा है। दोनों का कांवड़ यात्रा लेकर नवलड़ी पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ और गांव वालों की उपस्थिति में उन्होंने राम मंदिर में बने शिवलिंग में जलाभिषेक किया। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन मीणा, रामचंद्र जांगिड़, समीर जांगिड़, नागरमल, राजेश खीचड़, कुंदन रणवां, विजेंद्र रणवां, राकेश जांगिड़ व पुजारी शिवनारायण शर्मा मौजूद रहे।