जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने लिया ददरेवा मेले के आयोजन की तैयारियों का जायजा, बैठक में दिए समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने गुरुवार को जिले के ददरेवा में आयोजित होने वाले मेले के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया तथा इस संबंध में ददरेवा ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों व स्थानीय प्रबंधन लेकर व्यवस्थापकों को समुचित निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि ददरेवा मेले के बेहतरीन प्रबंधन के साथ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां रखें तथा समस्त गतिविधियां समयबद्ध ढंग से पूरी करें।जिला कलक्टर ने कहा कि ददरेवा मेले के दौरान बिजली, पानी, चिकित्सा सहित व्यवस्थाएं एकदम दुरुस्त रखें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पेयजल, बिजली, चिकित्सा, अग्निशमन, कंट्रोल रूम एवं यातायात व्यवस्था प्रबंधित की जाए।उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों को बिजली कटौती व ढीले तारों को ठीक कर समुचित आपूर्ति करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों को टूटी सड़कों की मरम्मत करने, पशुपालन अधिकारियों को निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में संधारित करने, स्थानीय प्रशासन को चल —अचल शौचालयों का प्रबंध करने, पार्किंग व्यवस्था, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, मूवमेंट प्लान निर्धारित करने, सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगवाने व नशा आदि पर प्रतिबंध लगाने सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी व सुरक्षाकर्मी अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं का भी सहयोग करें। स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाओं के लिए समुचित सहयोग करें व श्रद्धालुओं की सहायता आदि के लिए स्वयंसेवक आदि लगाएं।
पुलिस अधीक्षक ने मेले से संबंधित महत्त्वपूर्ण पॉइंट्स तथा यातायात, कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मेला स्थल, यात्रा रूट, प्रवेश स्थल, दुकानों के स्थान, मंदिर, पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गोगामेड़ी में दर्शन कर जिले व देश—प्रदेश में खुशहाली की कामना की। एसडीएम मीनू वर्मा ने मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एएसपी किशोरीलाल, इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, बीडीओ भागीरथ, डीएसपी रोहित सांखला, एसएचओ राजेश सिहाग, सरपंच जाहिद कुरैशी सहित जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, मंदिर पुजारी व ग्रामीण मौजूद रहे