कोष कार्यालय के समक्ष दिया धरना, तीन महीने बाद भी नहीं मिला भुगतान, सरकार पर उठाए सवाल
चूरू । सेवानिवृत्ति के पश्चात अपनी पेंशन और अन्य परिलाभों की मांग को लेकर कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश स्वामी अपने पांच वर्षीय पौत्र और परिवार सहित कोष कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये । और राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम सहारण के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल को दिया । अपने मांग पत्र में स्वामी ने मांग की है कि सरकार ने तीन माह गुजर जाने के बाद भी आजतक उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया है और ना ही पेंशन शुरू की है । जिस कारण उनका गुजर बसर मुश्किल हो गया है । ज्ञातव्य है कि राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश स्वामी 31 मार्च 2025 को अतिक्ति प्रशायनिक अधिकारी के पद से राउमावि रतननगर से सेवानिवृत्त हुये थे । परन्तु सरकार ने तीन माह गुजर जाने के बाद भी ना उनकी पेंशन शुरू की है और ना ही परिलाभों का भुगतान किया है । दिनेश स्वामी ने बताया क समर्पित अवकाश, ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन,जीपीएफ,कोष कार्यालय के मार्फत सरकार को चेताने का कारण एक मात्र मेरा प्रकरण नहीं है । पिछले छः माह से भी अधिक समय से सेवानिवृत्त हुये अधिकारी कर्मचारी अपनी पेंशन और अन्य लाभों के लिये साकार के चक्कर लगा रही है । सरकार आर्थिक संकट का बहाना बना रही है, लेकिन यह संकट सिर्फ कर्मचारियों के भुगतान के समय ही दिखाई देता है जबकि सरकार के अन्य खर्च बदस्तूर जारी है । कोषाधिकारी को ज्ञापन देने में शिष्टमण्डल में जिलाध्यक्ष घनश्याम सहारण के अलावा शिक्षा विभागीय समिति के जिलाध्यक्ष सुनील जांगिड़, मुकेश शर्मा, रोहतास माहिच, कुलदीप ढाका, दिनेश प्रजापत, करणी सिंह, प्रकाश चुलेट, दुर्गाशंकर, विजेन्द्रसिंह पूनिया, रामकरण पूनिया भारतभूषण, मनोज सोनी, के अलावा दिनेश स्वामी के परिवार से पत्नी नन्दिनी, पुत्र प्रशान्त स्वपामी, पुत्रवधु दिव्या और पौत्र घु्रव भी उपस्थित हुये ।