एसपी जय यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की तत्परता से चार लोगों को मिला न्याय, मोबाइल मालिकों को भी मिली राहत
चूरू। जिले में बढ़ते साइबर अपराध के खिलाफ चूरू एसपी जय यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गढ़ स्थित कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 51,400 रुपये की साइबर ठगी की राशि पीड़ितों को रिफंड करवाई गई और 8 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए।कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर तुरंत एवं प्रभावी कार्रवाई की गई। ठगी के शिकार हुए चार व्यक्तियों — अनूप (₹30,000), नरेंद्र (₹8,000), संजय (₹5,000) और शरीफ (₹8,400) — को उनकी रकम वापस दिलवाई गई।इस कार्यवाही में कॉन्स्टेबल सुनील कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और कोर्ट के आदेशानुसार ठगी गई राशि रिफंड करवाई। साथ ही, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और कुलदीप भाकर की मेहनत से 8 गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस कर उन्हें संबंधित लोगों को लौटाया गया।सीआई सुखराम चोटिया ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार होता है, तो वह तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि समय पर की गई रिपोर्टिंग से राशि को रिकवर किया जाना संभव हो सकता है।

चूरू की सभा में टीकाराम जूली का तूफानी भाषण | सरकार पर जोरदार निशाना
सांसद राहुल कस्वां ने फसल बीमा, वायदा खिलाफी और काका पर खोला मोर्चा | चौंकाने वाला बयान
चूरू की संविधान बचाओ रैली में गरजे नरेन्द्र बुडानियां | देखें पूरा भाषण

















