सीसीटीवी में कैद हुए तीन संदिग्ध, शोरूम मालिक ने थाने में दी शिकायत

चूरू। शहर के सुभाष चौक स्थित जीआर एंड संस ज्वेलरी शोरूम में बीती 29 अप्रैल की रात तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। वारदात की यह कोशिश शोरूम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
शोरूम मालिक कुलदीप सोनी ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह अपनी दुकान पहुंचा तो पाया की ताले पर स्क्रैच है। जिसपर कुलदीप ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले तो पाया की रात एक बजकर आठ मिनिट के करीब तीन नकाबपोश युवक दुकान के आस पास घूम रहे है। बाद में मौका पाकर एक युवक ने दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरा का डायरेक्शन बदल दिया तथा उसके बाद उन्होंने दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया ।वहीं, पास की गली में लगे कैमरों में भी तीनों संदिग्धों की गतिविधियां स्पष्ट देखी गईं।शोरूम मालिक कुलदीप सोनी ने बुधवार दोपहर को कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने इस प्रकार की वारदात पर चिंता जताते हुए कहा कि घटना स्थल गश्त पॉइंट के पास है, फिर भी बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।