गीतांजली पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन

0
386

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और विधायक हरलाल सहारण ने किया लोकार्पण, शिक्षा को बताया समाज का दर्पण

चूरू। मालजी के कमरे के पास स्थित गीतांजली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और विधायक हरलाल सहारण ने फीता काटकर किया। समारोह में स्कूल परिवार और आमजन का उत्साह देखने लायक था।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का 31 किलो की माला, राजस्थानी साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही विद्यालय भवन निर्माण में सहयोग देने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण होती है और इसे संवारना अभिभावकों और शिक्षकों दोनों की साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि सही और गलत की पहचान करवाने का भी कार्य करता है।
संस्था निदेशक गौरव गौतम ने विद्यालय के आगामी शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी दी, जबकि प्रबन्ध निदेशक विनय गौतम ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। चेयरमैन दामोदर गौतम ने विद्यालय की सुविधाओं और भावी रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय परिषद् सदस्य ओम सारस्वत, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, सीडीईओ गोविन्द सिंह राठौड़, एडीपीसी संतोष महर्षि, सीबीईओ ओमदत्त सारण मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन दामोदर गौतम ने की।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य, अभिभावक, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय की प्रगति की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here