राज्यपाल ने किया डॉ.घनश्याम नाथ कच्छावा की नव प्रकाशित पुस्तक का विमोचन

0
201

सुजानगढ़ । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को राज भवन में मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष और साहित्यकार डॉ.घनश्याम नाथ कच्छावा की नव प्रकाशित पुस्तक ” मर्यादा और अन्य लघुकथाएं ” का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि डॉ . घनश्याम नाथ कच्छावा की मर्यादा और अन्य लघुकथाएं वर्तमान समय के शब्द चित्र हैं। जो पाठक को संवेदना, भाव , अर्थ और एक चिंतन के साथ मनुष्यता के लिए प्रेरित करने का सार्थक संदेश देते हैं। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के कहा कि इस संग्रह की लघुकथाएं दिखने में छोटी लगे पर घाव करें गंभीर की उक्ति को चरितार्थ करती हैं। उन्होंने डॉ.घनश्याम नाथ कच्छावा के निरन्तर साहित्य सृजन करने पर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समय साहित्य रचना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। राज्यपाल ने विमोचन के पश्चात कुछ लघुकथाओं को पढ़कर प्रसन्नता व्यक्त की और पुस्तक की प्रथम प्रति पर अपने हस्ताक्षर कर लेखक को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ.घनश्याम नाथ कच्छावा ने दुपट्टा ओढा कर राज्यपाल का सम्मान करते हुए उन्हें सुजानगढ़ क्षेत्र के महाकवि कन्हैयालाल सेठिया और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल के ओएसडी राजकुमार सागर और डॉ. राजीव सोनी भी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि मींझर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा की हिंदी में बेहतरीन चौसठ लघुकथाएं प्रकाशित हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here