सरदारशहर। शहर के वार्ड 45 गौशाला बास में आदर्श वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में नवम पूजा महोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। गुरुवार को दूर्गा पांडाल में दिल्ली के कलाकारों ने कृष्ण राधा, शिव पार्वती, बजरंगबली आदि की अनेक भव्य झांकियां सजाई और एक से बढ़कर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। पांडाल में बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों व युवाओं की भीड़ उमड़ी। पांडाल मां दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा। पं.राकेश मिश्र एवं अन्य विद्वान पंडितों के सानिध्य में मां जगदम्बा की भव्य आरती की गई। कार्यक्रम में आदर्श वेलफेयर सोसायटी के सभी कार्यकर्ताओं ने दर्शकों के बैठने एवं पीने के पानी सहित तमाम व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग किया। मुख्य यजमान बद्री प्रसाद सांखला ने जोड़े से पूजा अर्चना की। आदर्श वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिल्ली के सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार पारीक, बद्री प्रसाद सांखला, मोहनलाल बांयवाला, हेमंत डांगी, संजय पारीक, सीताराम जोशी , श्याम सुंदर सैनी, नारायण सोनी, मदनलाल मिश्र, अरविंद चोटिया, धनराज राव, श्यामसुंदर जोशी, सुरेश गौड़, रणजीत पारीक, मनोज राव, दिनेश सोनी, सुनील सैनी, रोहन सोनी, भूपेंद्र राव, विशाल पारीक, नारायण मिश्र, कैलाश मिश्र सहित आदर्श वेलफेयर सोसायटी के समस्त कार्यकर्ता व बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित रही।
इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत