विप्र फाउंडेशन की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर की पदाधिकारियों ने की चर्चा

0
795

सरदारशहर। विप्र फाउंडेशन द्वारा श्री राम माध्यमिक विद्यालय में कार्यकर्ताओं की रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष नारायण चंद नाथोलिया ने की। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री महेन्द्र देरासरी ने कहा कि आज के समय में मजबूत संगठन ही समाज को मजबूत बना सकता है। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सुनील मिश्र ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरदारशहर में राज्य सरकार द्वारा परशुराम भवन निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराने व शहर में परशुराम सर्किल के लिए स्थानीय विधायक व नगर परिषद सभापति को समाज के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा जायेगा व उपखण्ड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को भी भेजा जायेगा।

खण्ड महामंत्री महेन्द्र देरासरी ने 26 सितम्बर को विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित भगवान परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश में स्थापित की जाने वाली 54 फीट ऊंची मूर्ति के अवलोकन तथा शास्त्र व शस्त्र के पुजन हेतु 26 सितम्बर को बिलासपुर हरियाणा में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने व तहसील ओर देहात कार्यकारिणी शपथग्रहण समारोह आयोजित किए जाने व विप्र फाउंडेशन सरदारशहर के कार्यालय उद्घाटन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिस पर सभी सम्मानित सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया। संरक्षक बजरंगलाल दीक्षित ने विप्र फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सभी कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अशोक पारीक व देहात अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर सदस्य का नैतिक कर्तव्य है कि वो संगठन की रीति नीति हर घर तक पहुंचाते हुए संगठन को मजबूत करने में सफल भुमिका निभायें। इस अवसर पर विप्र वाहिनी के प्रदेश महामंत्री भरत शर्मा, रवि मिश्रा, प्रवीण भोजक, कमलकांत शर्मा, ओम प्रकाश ओझा, राजकुमार गौड़, मांगीलाल सेवदा रणसीसर, मुरलीधर गौड़ लोढ़सर, विधाधर नाथोलिया जयसंगसर, विनोद शर्मा, सुभाष नाथोलिया, अमर चन्द शर्मा भानुदा, नेमीचंद शर्मा, गिरधारीलाल नौहाल, गौरीशंकर सेवदा, सीताराम कवंलासर, गोविंद पारीक, अरविन्द जोशी, सुशील पारीक, कन्हैयालाल नाथोलिया सहित सैकड़ों विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यश शर्मा ने किया।उपरोक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के मिडिया प्रभारी पवन शर्मा ने दी।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here