1 व 2 फरवरी को होगा आयोजन, अधिकारियों को सौंपे दायित्व व दिए दिशा-निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिले के तालछापर वन्यजीव अभयारण्य में आगामी 1 व 2 फरवरी को आयोजित होने वाले बर्ड फेस्टिवल–2026 के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए समुचित दिशा-निर्देश दिए।कलक्टर सुराणा ने कहा कि बर्ड फेस्टिवल का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए तथा आमजन की अधिकतम भागीदारी रहे। उन्होंने बताया कि जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल तालछापर में इस प्रकार का आयोजन क्षेत्रीय विशेषताओं के संवर्धन और पर्यटन विकास में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने पूर्व अनुभवों का लाभ उठाते हुए बेहतर प्रबंधन एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बर्ड फेस्टिवल के दौरान स्कूली बच्चों, पर्यटन से जुड़े लोगों तथा वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाए। साथ ही फेस्टिवल में आने वाले लोगों को तालछापर की जैव विविधता, विशेषताओं एवं जलवायु संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। स्थानीय स्कूलों एवं कॉलेजों को अधिक से अधिक जोड़ने पर भी जोर दिया गया।
कलक्टर ने मौके पर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर बर्ड फेस्टिवल में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।डीएफओ भवानी सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में सुजानगढ़ एडीएम संतोष कुमार मीणा, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, बीदासर एसडीएम अमीलाल यादव, एसीएफ क्रांति सिंह, बीडीओ रवि कुमार, अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, रेंजर उमेश बागोतिया फेस्टिवल सलाहकार मुदित तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तालछापर में बर्ड फेस्टिवल 2026 की तैयारी तेज, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम












