झुंझुनूं जिले के रवि सिंघानिया, प्रदीप पाटोदिया व मातूराम वर्मा का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान
झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
शेखावाटी क्षेत्र के समग्र और सतत विकास के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध शेखावाटी फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह जयपुर में गुरुवार को जयपुर क्लब में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संजय मुकुंदगढ एवं सीमा मिश्रा द्वारा सुंदर राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर शेखावाटी फाउंडेशन झुंझुनूं जिला इकाई की ओर से झुंझुनूं जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, जिला संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान, संरक्षक सत्यदेव दड़िया, रिटायर्ड आईएएस डॉ. मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष कुरड़ाराम धींवा, नरेंद्र व्यास एवं डॉ. तहसीन अली कुरैशी की उपस्थिति में झुंझुनूं जिले की तीन विभूतियां सिंघानिया यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रवि सिंघानिया को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए, प्रसिद्ध मूर्तिकार मातूराम कुमावत को मूर्तिकला के क्षेत्र में विश्व में झुंझुनूं के नाम को गौरवान्वित करने के लिए एवं समाजसेवी भामाशाह प्रदीप पाटोदिया सुपुत्र स्वर्गीय चौथमल पाटोदिया का सामाजिक सरोकारों में अनुकरणीय सहयोग प्रदान करने के लिए अतिथियों द्वारा राज्य स्तर पर सम्मान किया गया।
समारोह में सुप्रसिद्ध गायिका कलाकार सीमा मिश्रा सहित अन्य क्षेत्र की हस्तियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष, झाबर सिंह खर्रा स्वायत्त शासन मंत्री, सैनिक कल्याण बोर्ड चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, कालीचरण सर्राफ विधायक, हरलाल सहारण विधायक, राजेंद्र पारीक विधायक, गोरधन वर्मा विधायक, मंजू शर्मा पूर्व विप्र आयोग उपाध्यक्ष, राजपाल शर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, सौम्या गुर्जर महापौर जयपुर सहित अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां उपस्थित थी जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं अतिथियों का शेखावाटी फाउंडेशन की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल, उपाध्यक्ष जाकिर भाटी, गिरधारीलाल शर्मा, मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा, महासचिव गजानंद शर्मा संयोजक हरिशंकर शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार लाटा, प्रदेश कोषाध्यक्ष महावीर अग्रवाल सहित संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शेखावाटी फाउंडेशन का यह गरिमामय आयोजन सेवा, संगठन और सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, युवा नेतृत्व, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान जैसे क्षेत्रों में फाउंडेशन की स्पष्ट दृष्टि और ठोस कार्ययोजना शेखावाटी के उज्ज्वल भविष्य का भरोसा देती है। पूर्ण विश्वास है कि शेखावाटी फाउंडेशन जन भागीदारी और समर्पण के साथ शेखावाटी के विकास को नई दिशा और नई गति प्रदान करेगा।
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम











