जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई की ओर से युवाओं का युद्ध, ड्रग्स के विरूद्व कार्यक्रम आयोजित
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित दादाबाडी में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को युवाओं का युद्ध, ड्रग्स के विरुद्ध युवा नेता इरशाद मंडेलिया के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एआईसीसी सचिव रेहाना रियाज चिश्ती ने नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं को नशे से मुक्त कराने और समाज को स्वस्थ दिशा देने की एक सशक्त पहल है। रियाज ने युवाओं को नशे से दूर रहने और अपने परिवार व समाज को भी नशा-मुक्त बनाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर एनएसयुआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पुरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को नशे से दुर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का आह्वान किया। जाखड ने आमजन से अपील की है कि नशे से दुर रहकर स्वस्थ, अनुशासित व सकारात्मक जीवन शैली अपनाएं तथा नशा-मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये युवा नेता इरशाद मंडेलिया ने कार्यकर्ताओं को नशीले पदार्थां के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक दुष्परिणामों के सबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाता है, बल्कि मानसिक, अवसाद, पारिवारिक कलह, सामाजिक पतन व आर्थिक नुकसान का भी प्रमुख कारण बनता है। एनएसयुआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ नशे के खिलाफ लडाई में सहयोग करने और समाज को सुरक्षित बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर एनएसयुआई संभाग प्रभारी हरेन्द्र चौधरी, एनएसयुआई प्रदेश महासचिव देवेन्द्र सिंह गुर्जर, जतिन जोरवाल, राहुल नावरिया, छात्र नेता राजस्थान युनिवसिटी महेन्द्र बराला, पीसीसी सचिव रियाजत खान, एनएसयुआई चूरू जिलाध्यक्ष संजय कटाला, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नरपत रोलण, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, पं.स प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, मोहनलाल आर्य, उपसभापति प्रतिनिधि रमजान खान, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, युथ काग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सोयल खान डीके, शिवकुमार शर्मा, विनोद सैनी, शाहिद खान, जयचंद मेघवाल, दुर्गादत रायपुरिया, असलम खान रतननगर, मकसूद खान, सुरेन्द्र ढ़ण्ड, अनिस खान, विनोद खटीक, खालिद कुरेशी, चंद्रप्रकाश सैनी, अनिल तंवर, सदिक लीलगर, बरकत खान, सुखदेव न्यौल सहित बड़ी संख्या में एनएसयुआई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्यारेलाल दानोदिया ने किया।
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम










