राज्य स्तर पर सम्मानित होकर लौटे डॉ. पुकार का मेडिकल कॉलेज में किया भव्य स्वागत
चूरू। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार का बुधवार को कॉलेज सभागार में डीबी अस्पताल के डॉक्टर्स ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉक्टर्स ने साफा, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर डॉ. पुकार का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. पुकार ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि डीबी अस्पताल के डॉक्टरों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुल्हरी ने कहा कि चूरू मेडिकल कॉलेज के लिए गौरव का पल है, कि हमारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार को जयपुर में राज्य-स्तर पर सम्मानित किया गया। चूरू के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी प्रिंसिपल को राज्य-स्तर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ. रमाकांत वर्मा, कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. इदरीश खान, डॉ. गजेन्द्र सक्सेना, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. आरिफ खान, डॉ. शशिधर हरिव्यासी, डॉ. जितेन्द्र सोलंकी, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. बजरंग शर्मा, डॉ. अजीत गढ़वाल, डॉ. रतन अग्रवाल, डॉ. विजय तेतरवाल, डॉ. सुरेन्द्र घिंटाला, डॉ. अमजद खान, डॉ. अभिमन्यु तिवारी, डॉ. आलोक गहलोत, डॉ. प्रेरणा, डॉ. नूतन, डॉ. पूजा गहलोत, डॉ. रेणु अग्रवाल, डॉ. मनीष चाहर, डॉ. प्रदीप कस्वां, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. नदीम, डॉ. विकास देवड़ा, डॉ. शकील खान, डॉ. विजेन्द्र गहनोलिया, डॉ. साजीद, डॉ. दिनेश मील, अनिल शर्मा व वेदप्रकाश खींची सहित अनेक डॉक्टर उपस्थित थे।
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम










