चूरू। आरसीएचओ कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने सभी टीमों को ऑनलाइन एंट्री करने व पैंडिंग सर्जरी को समय पर करवाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शशांक चौधरी का आरसीएचओ बनने पर माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान टीमों द्वारा किये गये कार्य व प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें सभी टीमों को अपनी स्क्रीनिंग बढ़ाने व अधिकतम बच्चों का उपचार करने के निर्देश दिये तथा सभी मोबाईल हैल्थ टीमों को ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. शशांक चौधरी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को मानव की सेवा का कार्य माना। जिसके द्वारा गंभीर रोगों से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क और समय पर उपचार संभव हो पाता है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी बिजेन्द्र भाटी, सोशल वर्कर हेमराज कुमावत, डॉ. सुशील हारित, फार्मासिस्ट अमित व्यास व मोबाईल हैल्थ टीम के आयुष चिकित्सक डॉ. राकेश फोगाट, डॉ. रोहित, डॉ. प्रियंका, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. अजय पूनिया व एएनएम ने भाग लिया।
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम










