झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाने की मांग ने पकड़ा जोर

0
14

गणतंत्र दिवस पर शुरू हुआ रेल मंत्री को लिखो पोस्टकार्ड अभियान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा संचालित झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन जन संघर्ष अभियान को और अधिक गति प्रदान करने के लिए सोमवार को गणतंत्र दिवस पर श्री चंचलनाथ जी टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने रेलमंत्री को लिखो पोस्टकार्ड अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाने की मांग का समर्थन करते हुए इसे बहुत जरूरी बताया। उन्होनें सरकार से जनता की इस मांग को पूरा करने की अपील की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महासचिव डॉ. मनोज सिंह, झुंझुनूं नगर मंडल अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, वरिष्ठ कार्यकर्ता मनीष बगड़िया, श्रवण कुमार गोयनका एवं संजय बिलोटिया आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि समिति की अगुवाई में आमजन द्वारा आगामी छह माह में रेलमंत्री को पांच लाख पोस्ट कार्ड भेजने का लक्ष्य तय किया गया है। झुंझुनूं शहर में समिति की ओर से आमजन को बुधवार से निशुल्क पोस्टकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए श्री राणी सती मंदिर परिसर स्थित श्री मनीष बगड़िया मैसर्स बगड़िया इंटरप्राइजेज, सुरेश कुमार हलवाई मैसर्स नेहरु जी हलवाई मिष्ठान भंडार, कृष्णा कॉम्पलेक्स राणी सती रोड, बिहारीलाल केडिया मैसर्स बाबा शू स्टोर अजंता होटल के सामने गांधी चौक, श्री भंवर लाल चौधरी मैसर्स विजय जनरल स्टोर, नेहरू मार्केट पर व्यवस्था की गई है। शहर के अन्य स्थानों पर भी व्यवस्था की जायएगी। इसके अलावा शहर के विभिन्न बाजारों के दुकानदारों को डोर टू डोर पोस्टकार्ड निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here