झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण संस्था निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने किया। उन्होने अपने उद्बोधन में राष्ट्रसेवा को सर्वोपरि बताते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव तत्पर रहने की बात कही एवं भारत को विकसित बनाने में युवाशक्ति के विशेष योगदान की प्रेरणा देते हुए भारतीय संविधान की सफलता और महानता पर प्रकाश डाला। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि विश्व मंच पर भारत का प्रभाव निरंतर बढ़ता जा रहा है। साथ ही बताया कि तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। विश्व मंच पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व हमारा राष्ट्रध्वज ही करता है। वीर शहीदों को नमन करते हुए भारतीयों के लिए गणतंत्र का महत्व बताया। कार्यक्रम में कुसुम, खुशी, आयूष कटेवा, सियाराम, रचना ने अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा त्याग, बलिदान व राष्ट्रभक्ति का भाव उत्पन्न किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अनुपम शर्मा, डॉ. सुमन जानूं, प्रधानाचार्य निधि सिहाग, शुभकरण खीचड़ सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंगलाराम जांगिड़ ने किया।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश














