दूलचास स्कूल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

0
10

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के बिसाऊ कस्बे के निकटवर्ती गांव दूलचास स्थित राजकीय विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों की जोशीली परेड ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, कविताएं एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। समारोह के दौरान भामाशाहों द्वारा विद्यालय को महत्वपूर्ण सामग्री भेंट की गई। भामाशाह तेजपाल खोत व यादराम कस्वां ढाढर द्वारा दो-दो कंप्यूटर, भंवरलाल गावड़िया द्वारा एक कंप्यूटर, रामेश्वरलाल धांगड़ द्वारा एक दरी, जयकरण बुरड़क द्वारा विद्यालय सजावट के लिए लाइटिंग, विजय सिंह द्वारा वाटर डिस्पेंसर, चंदगीराम धांगड़ द्वारा इन्वर्टर तथा सरपंच शीशराम धायल द्वारा पांच कंप्यूटर चेयर भेंट की गई। सरपंच शीशराम धायल ने अपने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में विद्यालय में ओपन जिम, कुंड, पानी की टंकी, शौचालय, टीन शैड तथा विद्यालय की छत मरम्मत का कार्य कराया गया है। साथ ही विद्यालय में इंटरलॉक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान संदीप चाहर ने सभी अतिथियों, भामाशाहों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here