चूरू। शहर के विकास के पथ पर सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ा है, क्योंकि चांदनी चौक क्षेत्र में सोमवार को पंप हाउस तथा नगर परिषद आपके द्वार अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण थे। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में पंप हाउस का उदघाटन, विकास विवरणिका का विमोचन, नगर परिषद आपके द्वार अभियान, एक अभिनव पहल- एक रोटी गाय के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, नगरपरिषद् निवर्तमान नेताप्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राकसिया थे। नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि बुंटिया रोड़ क्षेत्र लॉ-लेवल एरिया होने व पूर्व में डाली गई ड्रेनेज लाईन का लेवल सही नहीं होने, आस-पास के वार्डों का बरसाती पानी एकत्रित होने तथा पानी का डिस्पोजल पोईन्ट नहीं होने के कारण पिछले कई वर्षों से उक्त क्षेत्र का ड्रेनेज व बरसाती पानी रास्ते पर ही एकत्रित होने की समस्या रहती थी। यह मार्ग करीब 9 गांव व 07 वार्डां का मुख्य मार्ग होने के कारण इससे काफी लोग प्रभावित थे। उक्त क्षेत्र में पानी निकासी के स्थाई समाधान के लिये नगर परिषद् द्वारा उक्त स्थल पर 49.95 लाख रूपये की लागत से पम्पिंग स्टेशन का निर्माण करवाया गया, जिसमें पम्पिग स्टेशन का निर्माण सहित पाईप लाईन डालने, मोटर पम्प सैट करने का कार्य शामिल है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि नगरपरिषद् आमजन की समस्या को लेकर गंभीर है। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नवाचार व विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य चूरू को एक आदर्श और विकसित शहर बनाने का है। शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता है। यह पम्प हाउस मानसून और सामान्य दिनों में जल निकासी की समस्या को खत्म कर आमजन को बड़ी राहत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह विवरणिका परिषद की जवाबदेही और पारदर्शिता को प्रदर्शित करती है। विकास केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर दिखना चाहिए और ’नगर परिषद आपके द्वार’ अभियान इसी पारदर्शिता का परिणाम है। एक रोटी-गाय के नाम पहल की सराहना करते हुए कहा कि गौ-सेवा हमारी संस्कृति का मूल आधार है। एक रोटी गाय के नाम कार्य न केवल गौ-वंश का संरक्षण करेगा, बल्कि समाज सेवा और सद्भाव की भावना को भी मजबूत करेगा। यह चूरू की जनता की संवेदनशीलता का परिचायक है।
विकास विवरणिका का किया विमोचन
नगर परिषद द्वारा वर्तमान सरकार के 02 वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए नवाचार व विकास कार्य एवं प्रस्तावित विकास कार्य पर आधारित विकास विवरणिका का अतिथियों ने विमोचन किया। नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि नगरपरिषद् द्वारा विगत 02 वर्ष के दौरान 09 नवाचार यथा मुख्यमंत्री सदभावना केन्द्र की स्थापना, पब्लिक लाईब्रेरी की स्थापना, दीपदान कार्यक्रम, वेस्ट टू वेण्डर पार्क, अनुनाद पार्क, हैरिटेज वॉक 2.0, चूरू 311 एप, वॉल पेन्टिग प्रतियोगिता, वॉल पेन्टिग प्रतियोगिता 2.0, हीट एक्शन सहित 336.07 लाख रूपये की लागत से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य जैसे शौचालय/रिचार्ज वेल, पम्प हाउस, सड़क निर्माण/मरम्मत, नाला/नाली निर्माण/मरम्मत, नवीन स्ट्रीट लाईट/मरम्मत कार्य करवायेगें। नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि नगरपरिषद् आपके द्वारा अभियान 26 जनवरी से प्रारंभ होकर 11 मार्च 2026 तक चलाया जायेगा। अभियान की पूर्व तैयारियों के दौरान नगरपरिषद् की तकनीकी टीम द्वारा शहर के वार्डां में समस्याओं/कार्यां का चिन्हिकरण किया गया है। अभियान के दौरान पूर्व में चिन्हित व मौके पर विकास कार्य संबंधित शिकायत का भी निवारण किया जायेगा।
अभिनव पहल-एक रोटी गाय के नाम
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और स्थानीय विधायक हरलाल सहारण ने नगर परिषद द्वारा मानवता और जीव-दया की एक अभिनव पहल ’’एक रोटी गाय के नाम ’’कार्य का सोमवार को विधिवत शुभारंभ किया। नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह बताया कि शहर के प्रत्येक घर को गौ-सेवा से जोडना है। इसके अंतर्गत शहरवासी अपने घर में बनने वाली पहली रोटी गौ-माता के लिए निकालेंगे, जिसके संग्रहण के लिए नगरपरिषद् द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण कार्य के लिए संचालित ऑटो टीपरों पर संग्रहित करने की व्यवस्था की गई। नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन संग्रहित रोटियों को गौशालाओं तक पहुंचाया जायेगा।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश










