उपभोक्ता जागरूकता में निभाई अहम भूमिका
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित न्यायोत्सव कार्यक्रम में डिफेन्स पब्लिक स्कूल एवं प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष डॉ. गुलझारीलाल कालेर को विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया किजिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने डॉ. कालेर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान कंज्यूमर्स वॉइस न्यायोत्सव उपभोक्ता अधिकार जागरूकता कार्यक्रम में उनके द्वारा किए गए सर्वोत्तम कार्य निष्पादन और आयोग को प्रदान की गई प्रशंसनीय सेवाओं के लिए दिया गया है। समारोह के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने डॉ. कालेर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। डॉ. कालेर ने एसेस टू जस्टिस फॉर आल (सबके लिए न्याय) के लक्ष्य को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय सहयोग किया है। गौरतलब है कि डॉ. कालेर के मार्गदर्शन में संचालित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र शिवाय को भी इसी दिन जिला स्तर पर खेल क्षेत्र में सम्मानित किया गया है। एक ही दिन में शिक्षण संस्थान की खेल उपलब्धियों और प्रबंधन को मिले प्रशासनिक सम्मान से विद्यालय परिवार और शिक्षा जगत में हर्ष की लहर है। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेंद्र सैनी, पीसीआई हैड अनूप सिंह व सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश














