झुंझुनूं में रोमांचक क्रिकेट मुकाबला

0
9

जेटीसीए ने एसजीएसटी को 8 रन से हराया

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मोदी वर्ल्ड स्कूल विज्डम सिटी में झुंझुनूं टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन (जेटीसीए) एवं एसजीएसटी विभाग के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया, जिसमें जेटीसीए की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसजीएसटी विभाग को 8 रन से पराजित किया। मैच में टॉस जीतकर एसजीएसटी विभाग ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेटीसीए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसजीएसटी विभाग की टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी और इस प्रकार जेटीसीए ने यह मुकाबला 8 रन से जीत लिया। जेटीसीए की जीत में ब्रिज शर्मा की भूमिका निर्णायक रही। उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिससे एसजीएसटी की पारी दबाव में आ गई। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एसजीएसटी विभाग की ओर से सुरेंद्र सैनी ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 59 रन बनाए और अंत तक टीम को जीत की उम्मीद में बनाए रखा। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह मुकाबला दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक खेला गया। मैच के दौरान सीए लोकेश अग्रवाल एवं अंकित पोद्दार द्वारा की गई उत्साहवर्धक कमेंट्री ने दर्शकों में अतिरिक्त जोश भर दिया। मैच का शुभारंभ स्टेट जीएसटी के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार जालान व अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष गणेश हलवाई चिड़ावावाला द्वारा किया गया। समापन अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार उमेश कुमार जालान, मोदी वर्ल्ड स्कूल विज्डम सिटी के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी एवं स्कूल निदेशक आकाश मोदी द्वारा प्रदान किए गए। इस आयोजन में खेल भावना, आपसी सहयोग और सौहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला। कार्यक्रम के माध्यम से झुंझुनूं टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन एवं स्टेट जीएसटी विभाग के बीच मजबूत संबंधों और बेहतर समन्वय का सकारात्मक संदेश दिया गया। इस अवसर पर टैक्स बार चिड़ावा के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, सीए सुभाष कुमावत, सीए पवन केडिया, एडवोकेट नरेश परसरामपुरिया, एडवोकेट विनोद कानोडिया, जेटीसीए के सचिव सीए दीपक खेतान, जेटीसीए कोषाध्यक्ष एडवोकेट उमेश सोनी सहित जेटीसीए के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन में खेल भावना, सौहार्द और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिसने गणतंत्र दिवस के उत्सव को और भी यादगार बना दिया। उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने आयोजन की प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रमों की अपेक्षा व्यक्त की।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here