चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सिल्वर जोन इंटरनेशनल ऑलंपियाड 2025-26 की ओर से जारी परिणाम में एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के 42 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, विज्ञान व गणित विषय पर आधारित नेशनल ऑलंपियाड में गोल्ड व सिल्वर मैडल के साथ छात्रा पलक यादव पुत्री विनोद कुमार ने स्टेट मेरिट रैंक-1 व जोनल रैंक-3 प्राप्तकर शेखावाटी के इतिहास में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने की अपनी परम्परा को कायम रखा। इस उपलक्ष में एमडी सभागार म प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनिल कुमार डांगी व समित डांगी ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ की तत्पश्चात सिल्वर जोन ऑलम्पियाड में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस परीक्षा परिणाम में मैथ्स ऑलंपियाड में ऋतिका पुत्री रोहिताश सिंह, पलक यादव पुत्री विनोद कुमार, याशु सोनी पुत्र बंशीलाल, आयुष पुत्र सुभाष व हेमंत कुमार पुत्र राजेश कुमार को गोल्ड मैडल, सुमित यादव पुत्र सुनिलप्रकाश, पलक डांगी पुत्री सुरेंद्रसिंह, इशांत बुडानिया पुत्र प्रदीप कुमार व आस्था पूनियां पुत्री नरेंद्र कुमार को सिल्वर मैडल तथा मयंक कुमार पुत्र अनिल कुमार, हेनु सोलंकी पुत्री मुकेश, चहल पुत्री पवन कुमार व सुहानी पुत्री रौनक हलवान ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। इसी क्रम में इंग्लिश ऑलंपियाड में लक्ष्य चौधरी पुत्र मनोज कुमार, हिमांशु महला पुत्र रोहिताश्व महला, मानवी पुत्री प्रबोधचंद्र व देवांश पुत्र विजेंद्रसिंह ने गोल्ड मैडल व पलक पुत्री विनोद कुमार, सृष्टि सिंह पुत्री दीपेंद्र सिंह व जिवितेश पुत्र सज्जन कुमार ने सिल्वर मैडल तथा आदित्य पायल पुत्र सुरेश पायल, तनीषा पुत्री रजनीश जांगिड़ व सुहानी पुत्री रौनक हलवान ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। इसी क्रम में साइंस ऑलंपियाड में जहान खान पुत्र साजिद खान, एलेक्स पुत्र संदीप कुमार, शहनाज पुत्री इस्पाक मोहम्मद व रौनक ओला पुत्री महेश कुमार ने गोल्ड मैडल व अंकित पुत्र हरिसिंह, कनिष्का पुत्री विजेंद्रसिंह व रिया पुत्री महेंद्र शर्मा ने सिल्वर मैडल तथा लक्ष्य जांगिड़ पुत्र महेंद्र जांगिड़, निकिता पुत्री दिनेश कुमार, हेमंत पुत्र राजेश कुमार व मोक्ष ओला पुत्र दिनेश कुमार ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर एमडीसीएल चिड़ावा की फाउंडेशन क्लासेज की गुणवत्ता को प्रमाणित किया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनिल कुमार डांगी व श्रीमति समित डांगी ने की। इन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन की महत्ता को स्पष्ट करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की। एमडीसीएल फाउंडेशन क्लासेज का उद्देश्य आईआईटी व नीट के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को नवीन शिक्षा पद्धति व नवाचारों का प्रयोग करते हुए डॉक्टर व इंजीनियर बनाना है। इस अवसर पर एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश






















