मार्शल आर्ट्स में चिड़ावा के विराट का जलवा,नेशनल स्तर तक जीते मैडल

0
11

गणतंत्र दिवस पर होंगे उपखंड स्तर पर सम्मानित

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
खेल के मैदान में चिड़ावा के एक और सितारे ने अपनी चमक बिखेरी है। प्रतिभावान छात्र विराट मिश्रा पुत्र रजनीकांत मिश्रा ने मार्शल आर्ट्स की विभिन्न विधाओं में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदकों की झड़ी लगाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विराट की इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर उपखंड स्तर पर समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। विराट ने अपनी कड़ी मेहनत और कोच के मार्गदर्शन में मार्शल आर्ट्स की अलग-अलग श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ताइक्वांडों में अपनी बेहतरीन तकनीक के दम पर नेशनल—स्टेट स्तर पर स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान राज्य गटका चैंपियनशिप 2025-26 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अदम्य साहस दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। राजस्थान राज्य रैनबुकन कराटे में कड़े संघर्ष के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और कांस्य पदक पर कब्जा किया। विराट की सफलता पर कृष्ण प्रणामी स्कूल प्रबंधन और खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी कम उम्र में जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर मैडल जीतना विराट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। विराट ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय के सहयोग को दिया है। वहीं 26 जनवरी को होने वाले उपखंड स्तरीय सम्मान की खबर से परिजनों और शुभचिंतकों में उत्साह है। नगरवासियों ने उम्मीद जताई है कि विराट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here