पांच गुमशुदा मोबाइल फोन भी ट्रेस कर बरामद, साइबर पोर्टल टीम की सराहनीय भूमिका
चूरू। कोतवाली पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार तीन पीड़ितों को कुल 99 हजार 548 रुपए की राशि वापस दिलवाई है। इसके साथ ही साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर पांच गुमशुदा मोबाइल फोन भी ट्रेस कर बरामद किए गए, जिन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया।कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि साइबर पोर्टल पर कार्यरत पुलिस टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है। साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के अनुसार परिवादी अजय कुमार, पवन गोयल और समीर के साथ क्रमशः 40 हजार रुपए, 45 हजार रुपए और 14 हजार 548 रुपए की साइबर ठगी हुई थी।इन मामलों में कोतवाली थाना के कॉन्स्टेबल सुनील कुमार ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए ठगी गई राशि को ट्रेस किया और तीनों पीड़ितों को उनकी पूरी राशि रिफंड करवाई। वहीं सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर गठित टीम में कॉन्स्टेबल सुनील कुमार एवं कुलदीप भाकर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पांच गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी होने की स्थिति में तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें या नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही सोशल मीडिया खातों में टू-स्टेप वेरिफिकेशन, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने और किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल से सावधान रहने की सलाह दी गई है, ताकि साइबर ठगों के झांसे से बचा जा सके।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश










