चिड़ावा । झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
कस्बे में युवाओं के सैन्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। शहर में वंशिका सैनिक एकेडमी का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को होने जा रहा है। यह एकेडमी सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय, आरआईएमसी तथा देवनारायण योजना सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी करवाएगी। एकेडमी के संचालक दीपक धायल उर्फ पटवारी ने बताया कि यह संस्थान लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग बैच में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करेगा। एकेडमी में छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध होगी। एकेडमी रेलवे स्टेशन के पास अरड़ावता रोड चिड़ावा पर स्थित है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, पिलानी विधानसभा भाजपा विधायक प्रत्याशी राजेश दहिया तथा भाजपा युवा नेता सुरेश भूकर अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान













