भाजपा शहर मंडल की ‘स्वयंभू’ घोषणा के बाद ‘निर्वाचित अध्यक्ष’ हुए ट्रोल

0
6

लोगों ने लिखा— ये तो बढिया है, खुद को एमएलए घोषित नहीं किया

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष पद पर सीए लोकेश अग्रवाल द्वारा खुद के द्वारा की गई ‘स्वयंभू’ घोषणा के बाद ना केवल खुद सीए लोकेश अग्रवाल, बल्कि बीजेपी भी ट्रोल हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म झुंझुनूं अपडेट पर इस खबर का वीडियो प्रसारित होने के बाद उस पर तरह—तरह के कमेंट आ रहे है। भारत शर्मा नाम के एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ये तो बढिया है, खुद को एमएलए घोषित नहीं किया। यही नहीं एक अन्य यूजर उदय शेखावत सरिस्का ने लिखा है कि, अपनी पर्ची खुद ही निकाल ली भाई ने। इसके अलावा हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी योगेंद्र कुंडलवाल ने जमकर भड़ास निकालते हुए कहा है कि ना केवल लोकेश, बल्कि बीजेपी को भी निशाना बनाया है। उन्होंने लिखा है कि भाजपा में उसे ही टिकट या पद मिल रहा है जो निर्दलीय खड़ा होकर भाजपा को चुनावो में धूल चटवा देता है। फिर वो पार्षद स्तर का नेता हो या विधायक स्तर का। पिछले 4-5 साल से यही खेल चल रहा है, विचारधारा से कोई लेना देना नहीं, जन्मजात कांग्रेसी होने से भी फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि ऊपर तक भाई भतीजावाद और धनबल का बोलबाला हो गया है। बेड़ा गर्क कर दिया भाजपा का इन्होंने। इसी तरह मनोज सोनी नाम के यूजर ने लिखा है कि हर काम पर्ची से होता है यहां। पर ये तो एक नवाचार और जुड़ गया ना पर्ची, ना घोषणा, यहां सब मुमकिन है। सुनिल प्रधान शर्मा ने लिखा है कि पार्षद में 40 वोट मिले थे। केदार पंडित ने लिखा है कि बहुत से मंडलों के अध्यक्ष की घोषणा नहीं हुए थोपी हुई है सब। जाकिर कायमखानी ने लिखा है कि बेशर्मी है तभी तो भाजपाई है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर सीए लोकेश अग्रवाल के साथ—साथ भाजपा भी अच्छी किरकिरी हो रही है।

मुस्कुरा के चली गई जिलाध्यक्ष

इस मामले में गुरूवार को मीडियाकर्मियों ने जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि से भी सवाल किया गया। लेकिन वे बिना कोई जवाब देकर मुस्कुरा के चली गई। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है। बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत प्रदेश नेतृत्व तक की गई है। जिससे प्रदेश नेतृत्व भी नाराज है। वहीं जिलाध्यक्ष के सामने भी चुनौती है कि पहले जिला कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पदाधिकारी का इस्तीफा आना। इसके बाद अब स्वयं के द्वारा ही घोषणा कर मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति लेना। स्वागत में जिला पदाधिकारियों का पहुंचना। पूरी तरह से संगठन बेकाबू जैसा लग रहा है।

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here