श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों, महिलाओं और श्रमिकों को दिए 1590 करोड़ रुपए से अधिक के उपहार, ग्राम उत्थान शिविरों का किया शुभारंभ, जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान और महिलाएं रहीं मौजूद
चूरू। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों, महिलाओं और श्रमिकों को 1590 करोड़ रुपए से अधिक के उपहार दिए तथा ग्राम उत्थान शिविरों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, रसोई गैस सब्सिडी योजना, डेयरी दुग्ध उत्पादन संबल योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लाभ हस्तांतरित किया।
जिले के लाभार्थियों को मिला लाभ
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से जिले के 02 लाख 45 हजार किसानों को 24.5 करोड़ रुपए राशि हस्तांतरण की। डेयरी दुग्ध उत्पादन संबल योजना अंतर्गत 1100 लाभार्थियों को 53.23 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। इसी के साथ रसोई गैस सब्सिडी योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित किया गया।
भजनलाल सरकार ने किसानों और श्रमिकों के हित में लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय
इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम सिरोही जिले में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर, बसंत शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने किसानों और श्रमिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है तथा किसान अब आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। प्रदेश में दो वर्षों में एक भी भर्ती परीक्षा में पेपरलीक नहीं होने से युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना से गरीब को छत देने का काम किया है। वहीं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को संबल प्रदान किया है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि जिले में शुक्रवार, 23 जनवरी से गिरदावर सर्किल पर ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में 12 विभागों की सेवाएं आमजन को मिलेंगी और आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। आमजन अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भागीदारी निभाएं और योजनाओं का लाभ लें। बसंत शर्मा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विगत दो वर्षों में किसान, श्रमिक एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों का संरक्षण करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन किया है। सरकार ने युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए ठोस निर्णय लिए हैं तथा महिलाओं को अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया है।
लाभार्थियों को प्रदान किए गैस सिलेंडर, स्कूटी और चेक
इस दौरान अतिथियों ने प्रदीप मेघवाल, सीता प्रजापत, गोविंद राम, दलीप कुमार आदि दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी सौंपी। इसी के साथ सिमरन, राजनंदिनी, अनीता व तीजा देवी को उज्जवला योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर, सहकार कल्याण योजना अंतर्गत प्रमोद कंवर को 09 लाख एवं सोनू भूकर को 05 लाख रुपए राशि के चेक तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत शरीफ व जाफर खान को पट्टे प्रदान किए। इस दौरान ओम सारस्वत, फतेहचंद सोती, अभिषेक चोटिया, एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेंद्र भार्गव, सुरेश सारस्वत, किशन किरोड़ीवाल, सोहन सहारण, सुनील ढाका, नीरज जांगिड़, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, कृषि संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, एसजेईडी डीडी नगेंद्र सिंह, सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे। संचालन रवि दाधीच ने किया।
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान










