जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू । जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि जिले में सभी चिकित्सा संस्थानों पर फायर सेफ्टी के तहत सभी कार्मिकों को फायर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिलवाया जाए। इसके अलावा फायर सेफ्टी के संबंध में जिला व उप जिला अस्पताल में समय-समय पर माॅक ड्रिल करवाई जाए। जिला कलक्टर सुराणा गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा कार्मिकों को फायर सेफ्टी प्रशिक्षण मिलने से आपातकालीन स्थितियों में आवश्यक सुरक्षा व प्रबंधन हो सकेगा। सुराणा ने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों में इमरजेंसी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ सभी चिकित्सा संस्थानों में आपातकालीन सेवाओं का बेहतरीन प्रबंधन करें। जिला व उप जिला अस्पताल सहित सीएचसी/ पीएचसी में ओपीडी व आईपीडी सेवाओं को सुदृढ़ करें। चिकित्सा संस्थानों में पारदर्शी ढंग से टेंडर आदि कार्य किए जाएं और संसाधनों के विकास सहित चिकित्सा सेवाओं के उन्नयन के प्रयास किए जाएं। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यों व गतिविधियों के बारे में स्पष्टता रखें तथा विभाग के पोर्टल पर स्पष्ट, सटीक व सही डेटा एंट्री सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में सर्वाधिक संस्थागत प्रसव किए जाने वाले सुजानगढ़ के बड़ाबर चिकित्सा संस्थान का अन्य ब्लॉक के चिकित्साकर्मियों की विजिट करवाएं तथा बेस्ट प्रक्टिसेज को सीखाया जाए। नियमित रूप से चिकित्सा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाए। एनसीडी स्क्रीनिंग, ओरल, सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर की नियमित स्क्रीनिंग की जाए और सभी ब्लॉक में अपेक्षित प्रगति लाएं।
चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
जिला कलक्टर सुराणा ने सभी जिला व उप जिला अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के आंकड़ों की समीक्षा की तथा ओपीडी के अनुपात में मां योजना में टीआईडी जनरेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिसंबर, 2025 में संस्थागत प्रसवों की जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव बढ़ाने तथा टीकाकरण गतिविधियों का एनालिसिस कर एमआर वन डोज व एमआर टू डोज एवं तथा पेंटावेलेंट के टीकों के गैप को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेएसई व लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में आमजन को अधिकाधिक जागरूक कर लाभान्वित करने की बात कही व योजना अंतर्गत नियमित भुगतान तथा आशा सहयोगिनियों के दिसंबर, 2025 माह के भुगतान को 31 जनवरी तक किए जाने व नियमित रूप से भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएम के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित उपखंड अधिकारी से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में संतुष्टि प्राप्त कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने एनक्यूएएस व एसक्यूएएस में प्रति ब्लॉक 04 असेसमेंट करवाने, चिकित्सा संस्थानों पर मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना में समुचित जांच सुविधा उपलब्ध करवाने, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में समुचित दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ-सफाई रखने, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मातृ —शिशु स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, एम्बुलेंस सेवाओं, टीकाकरण सहित बिन्दुओं पर चर्चा की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी
इस दौरान राजकीय डीबी जनरल अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण झुरिया,आरसीएचओ डॉ शशांक चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, जिला लेखा प्रबधंक सुरेन्द्र बराला, बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी, डॉ. मनोज झाझड़िया, डॉ. भुपेन्द्र मेघवाल, डॉ. रमेश कुमार, पीएमओ रतनगढ़ सुरेन्द्र कुमार, डीपीसी प्रेमशंकर शर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व बीपीओ मौजूद रहे।
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान










