फर्जी पोल्ट्री फर्म के नाम से खोला गया खाता, 132 शिकायतों वाला आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
साइबर अपराध के खिलाफ झुंझुनूं पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए चिड़ावा पुलिस थाना एवं पुलिस थाना साइबर अपराध की संयुक्त कार्रवाई में 15 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते पर देशभर से 132 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज होना सामने आया है। मामले में संगठित अपराध की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दो अन्य आरोपियों को भी नामजद किया गया है।
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन तथा वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस थाना साइबर अपराध झुंझुनूं के रामखिलाड़ी मीणा (RPS) एवं पुलिस थाना चिड़ावा के थानाधिकारी आशाराम ने किया।
फर्जी फर्म के नाम से करंट अकाउंट, देशभर में ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अनिरूद्ध पायल पुत्र हीरेन्द्र सिंह, निवासी जयसिंहसर (थाना सिंघाना) ने ‘पायल पोल्ट्री फर्म’ के नाम से केनरा बैंक चिड़ावा में करंट अकाउंट खुलवाया। इस खाते में नेट बैंकिंग व यूपीआई के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी की राशि ट्रांसफर की गई। जांच में खाते में कुल 15,03,032 रुपए की साइबर फ्रॉड राशि आना पाया गया। नेशनल साइबर पोर्टल व समन्वय पोर्टल पर दर्ज 132 शिकायतों के आधार पर रिकॉर्ड खंगालने पर यह खाता साइबर ठगी में प्रयुक्त होना प्रमाणित हुआ।
3 लाख में खाता किराये पर देना कबूला
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपना खाता 3 लाख रुपए में अपने साले प्रदीप गोदारा तथा उसके दोस्त अभिमन्यु जाट को उपलब्ध कराया, जिन्होंने संगठित गिरोह के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया। आरोपी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे 21 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया, जिसे 22 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में गहन अनुसंधान जारी है।
इन धाराओं में मामला दर्ज
प्रकरण में धारा 318(2), 318(4), 61(2), 112(2) बीएनएस-2023 एवं आईटी एक्ट की धारा 66C, 66D के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। टीम ने आरोपी अनिरूद्ध पायल, पुत्र हीरेन्द्र सिंह, निवासी जयसिंहसर, थाना सिंघाना, जिला झुंझुनूं गिरफ्तार किया I वहीं टीम में रामखिलाड़ी मीणा (RPS), आशाराम (पु.नि.), मुकेश यादव (सउनि.), अंकित कुमार, अमित, बाबूलाल, मनीष, सुभाष एवं प्रवीण सिंह अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहें I पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि जिले में साइबर ठगों एवं साइबर ठगी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान










