प्रदेश सचिव मुस्ताक खान के नेतृत्व में श्रमिकों से संवाद, पेंशन व परिवहन सुविधा की उठाई मांग
चूरू। मनरेगा कानून में प्रस्तावित बदलाव के विरोध में चूरू विधानसभा क्षेत्र की सोमासी ग्राम पंचायत में आंशिक श्रमदान कर विरोध दर्ज कराया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश सचिव मुस्ताक खान के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें मनरेगा के तहत चल रहे कार्यस्थल पर श्रमदान कर प्रतीकात्मक विरोध किया गया।इस अवसर पर मनरेगा श्रमिकों से संवाद करते हुए प्रदेश सचिव मुस्ताक खान ने कहा कि मनरेगा कानून में संशोधन कर उसे कमजोर या बंद करने का प्रयास किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि जिन श्रमिकों की आयु 65 वर्ष से अधिक हो चुकी है और जिन्होंने मनरेगा में 15 वर्ष से अधिक कार्य किया है, उनके लिए पेंशन व्यवस्था लागू की जाए।उन्होंने कहा कि मनरेगा में अधिकांश श्रमिक महिलाएं हैं, ऐसे में जिन कार्यस्थलों की दूरी तीन किलोमीटर से अधिक है, वहां सरकार को श्रमिकों के आने-जाने के लिए परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। यदि इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो देशभर में मनरेगा मजदूरों का जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।कार्यक्रम में पार्षद अंजनी कुमार शर्मा ने कहा कि जिन मेटों ने मनरेगा में पांच वर्ष से अधिक कार्य किया है, उनका स्थायीकरण किया जाना चाहिए।इस अवसर पर पार्षद अंजनी शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, छात्र नेता पुलकित चौधरी, गोपीराम ढूकिया, जगदीश लुहार, नौरंगाराम पूनिया, कमल मेहरा, शिवकरण सूंडा, इंद्राज नायक, विजय लोट, कुलदीप लोट, विजय ढूकिया, हरीश पूनिया, महेश मेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई












