जयपुर । द मानस्मेंट, प्रिंसिपल, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के संयुक्त तत्वावधान में केपीएस उड़ान स्कूल, सेक्टर–8, विद्याधर नगर में ‘उड़ान उत्सव–2026’ का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। यह वार्षिक उत्सव शिक्षा, संस्कृति, रचनात्मकता और नवाचार का जीवंत मंच बनकर उभरा, जहाँ विद्यार्थियों की प्रतिभा ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य (हवामहल) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा पारंपरिक तरीके से आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे एक्सपो एवं ईटीई (Expo & ETE) के उद्घाटन से हुई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, गणित, एसएसटी, एआई, कोडिंग, फाइन आर्ट एवं फिटनेस से जुड़े नवाचारी प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने अपने मॉडलों और प्रयोगों के माध्यम से जटिल विषयों को सरल और रोचक रूप में प्रस्तुत कर अतिथियों एवं अभिभावकों की सराहना अर्जित की।शाम 5:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें नृत्य, संगीत, नाट्य एवं लोक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को सजीव किया गया।
विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा।मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए बधाई दी।विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ‘उड़ान उत्सव’ विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और मंच पर प्रदर्शित करने का सशक्त अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सराहनीय सहयोग रहा।उत्साह, उमंग और रचनात्मक ऊर्जा से भरपूर ‘उड़ान उत्सव–2026’ विद्यालय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनकर यादगार रहा। इस मौके पर झुंझुनू से जगदीश जी शर्मा पिलाने वाले , विक्रम जी, समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया एवं अधिवक्ता संजय महला जयपुर से, महावीर प्रसाद गोदला, सत्यनारायण बंसिया , बीएल शर्मा, मोहन बोचीवाल, ओमप्रकाश सेवदा , केसर देव पीपलवा , एडवोकेट रमेश पीपलवा, प्रेम प्रकाश रूंथला , दुलीचंद मटोलिया आदि उपस्थित रहे I
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई












