झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रविवार को आत्मा योजनान्तर्गत अंतर राज्य कृषक प्रशिक्षण सात दिवसीय 30 कृषकों के प्रशिक्षण दल को आत्मा झुंझुनूं के परियोजना निदेशक एवं उप निदेशक कृषि शीशराम जाखड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दल 18 से 24 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जगहों का दौरा करेगा। उप निदेशक कृषि आत्मा शीशराम जाखड़ ने बताया कि सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के दौरान कृषक उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र भारतीय कृषि अनुसंधान प्रशिक्षण, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान गडसा कुल्लू हिमाचल प्रदेश में वैज्ञानिक विधि से पशुपालन प्राकृति खेती, कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण की नवीनतम तकनीक, उन्नत हाईटेक बागवानी फल, फूल, सब्जी विपणन, जल एवं मृदा सरंक्षण, लॉ टनल, शैड नेट हाउस, पॉली हाउस, मधुमक्खी पालन, मूल्य संवर्धन, प्रसस्करण प्रबंधन एवं संरक्षित खेती विषयों पर उच्च स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे व सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र, बाजोरा, कुल्लू, कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन, कटराई, कुल्लू घाटी हिमाचल प्रदेश मनीकरन एवं केलांग तहसील के प्रगतिशील कृषकों के खेतों पर क्षेत्र भ्रमण एवं ऊन औद्योगिक इकाइयों सहित उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों का भी भ्रमण करेंगे। भ्रमण दल रवानगी के मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रमोद कुमार, सुरेंद्रसिंह कृषि पर्यवेक्षक उद्यान उदयपुरवाटी, विजय ढाका, तपेश कुमार, रितेश कुमार सहित 30 कृषक उपस्थित थे। प्रशिक्षण दल के प्रभारी के रूप में प्रमोद कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा व सह प्रभारी सुरेंद्रसिंह कृषि पर्यवेक्षक उद्यान उदयपुरवाटी होंगे। जो प्रशिक्षण के दौरान साथ रहेंगे।
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














