हुकुमपुरा–बामलास क्षेत्र में अवैध खनन का आरोप, प्रशासनिक सांठगांठ का दावा

0
2

कार्रवाई नहीं हुई  तो ग्रीन ट्रिब्यूनल व हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

गुढ़ागौड़जी I झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
ग्राम हुकुमपुरा, बामलास, खेदड़ों की ढाणी एवं खरबासों की ढाणी में जारी अवैध खनन के विरोध में ग्रामीणों का धरना ठिठुरती ठंड के बावजूद 19वें दिन भी जारी है। लंबे समय से चल रहे आंदोलन के चलते ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आंदोलनकारियों का आरोप है कि स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक स्तर पर मिलीभगत के कारण अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। एडवोकेट जयन्त मूण्ड ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही झुन्झुनू दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त तहसील कार्यालय का घेराव कर उच्च अधिकारियों को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शांति से सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो अंतिम विकल्प के रूप में ग्रीन ट्रिब्यूनल और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। इसी क्रम में अब आंदोलन को तेज करते हुए क्रमिक धरना शुरू किया गया है। धरने में कैप्टन विनोद सिंह, प्रदीप यादव (बामलास), जब्बर अली, रामजीलाल सोहु, पूर्ण सिंह मेघवाल, नितेश बिजारणियां, बाबूलाल मीणा, जगदीश मेघवाल, मुकेश सोहु, हरिराम, रामकुमार जाट, अंधा सिंह, अब्दुल कायमखानी, लीलाधर मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक अवैध खनन पूरी तरह बंद नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

चूरू के झींगा पालकों का प्रदर्शन, बिजली दरों में राहत व एग्रो इंडस्ट्री दर्जे की मांग

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here