झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला जेल झुंझुनूं में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज झुंझुनूं के पूर्व मंत्री रघुनाथ प्रसाद पोद्दार के आर्थिक सौजन्य से बंदियों को चरण पादुकाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 11:30 बजे सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ. महेन्द्र सिंह सोलंकी रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं है, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उन्होंने “जीवन के अधिकार” के अंतर्गत बंदियों के अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया, समाजसेवी एवं फर्नीचर मैन्युफैक्चरर अनिल जांगिड तथा जेल अधीक्षक गंगाराम बिश्नोई उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डी.एन. तुलस्यान एवं दानदाता रघुनाथ प्रसाद पोद्दार द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक गंगाराम बिश्नोई ने सभी अतिथियों एवं आयोजक संस्था का आभार व्यक्त करते हुए बंदियों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई कंबल धोने की वाशिंग मशीन पर टीन शैड लगवाने की आवश्यकता बताई, जिस पर उपस्थित अतिथि अनिल जांगिड ने तुरंत स्वीकृति प्रदान की। साथ ही जेल परिसर में रंग-रोगन एवं अन्य आवश्यक सुधार कार्यों का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर डॉ. डी.एन. तुलस्यान ने भामाशाहों से संपर्क कर शीघ्र व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा विगत वर्षों में जिला जेल झुंझुनूं में विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से समय-समय पर कंबल, चरण पादुकाएं, मास्क, फल-फ्रूट वितरण जैसे सेवा कार्य किए गए हैं। इसके अतिरिक्त चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया एवं सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से वॉटर कूलर, पुस्तकालय कक्ष एवं अंडरग्राउंड पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया, जबकि राजधानी क्राफ्ट जयपुर के सहयोग से रोटी मेकिंग मशीन भी स्थापित की गई है।
चूरू के झींगा पालकों का प्रदर्शन, बिजली दरों में राहत व एग्रो इंडस्ट्री दर्जे की मांग
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














