साखनताल गांव के दिवांशु धतरवाल का राजस्थान अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन

0
72

ग्रामीण स्तर से राज्य टीम तक का सफर, चयन पर गांव में खुशी की लहर

सादुलपुर।नवीन जांगिड़
सादुलपुर क्षेत्र के साखनताल गांव के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी दिवांशु धतरवाल का चयन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया है। दिवांशु अब राजस्थान की अंडर-14 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।दिवांशु के चयन की सूचना मिलते ही साखनताल गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने इसे गांव के लिए गर्व का क्षण बताते हुए दिवांशु की मेहनत और लगन की सराहना की।दिवांशु के दादा गोविंद सिंह पूर्व में अध्यापक रह चुके हैं, जबकि उनके पिता राजेश धतरवाल पेशे से व्यवसायी हैं। पिता राजेश धतरवाल ने बताया कि दिवांशु को बचपन से ही क्रिकेट का गहरा शौक रहा है और वह गांव स्तर पर आयोजित विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में लगातार भाग लेता रहा है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि दिवांशु के चयन से परिवार का सपना साकार हुआ है।दिवांशु के चयन पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया, सांसद राहुल कस्वां, लोहारू विधायक राजवीर फरटिया, नरेश ढाका, सुमित्रा पूनिया, डॉ. पवन चौधरी सहित उनके चाचा सतीश धतरवाल ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।खेल प्रेमियों का मानना है कि यदि दिवांशु इसी लगन और अनुशासन के साथ अभ्यास करता रहा तो भविष्य में वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।

चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज

चूरू  | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here