आत्मा परियोजना कार्यालय में ग्वारपाठा पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित

0
40

‘एक जिला—एक उपज’ योजना के तहत औषधीय फसल की खेती, उत्पादन व मार्केटिंग पर दी जानकारी

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित आत्मा परियोजना कार्यालय में कृषि विभाग द्वारा चूरू ब्लॉक के कृषकों को पंच गौरव योजना अंतर्गत ‘एक जिला— एक उपज: ग्वारपाठा’ को लेकर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित कृषकों को सहायक निदेशक डॉ कुलदीप शर्मा ने ग्वारपाठा औषधीय फसल के बारे में बुवाई के सही समय, किस्म, भूमि उपचार एवं प्राप्त उत्पादन की मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कृषि अधिकारी (पौ.स.) विजय पुरी ने ग्वारपाठा फसल में लगने वाले रोग एवं कीट व्याधि व नियंत्रण के उपाय बताएं तथा ग्वारपाठा से बनने वाले उत्पादों के बारे में विस्तार से चर्चा की। कृषि अनुसंधान अधिकारी पवन कुमार ने मृदा स्वास्थ्य एवं भूमि की भौतिक दशा सुधारने हेतु गोबर की खाद वर्मी कंपोस्ट आदि के बारे में जानकारी दी।कृषि अनुसंधान अधिकारी कविता बुडानिया ने कृषकों को खेतों से मृदा नमूना लेने की विधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं विश्लेषण रिपोर्ट के बारे में बताया।कृषि अधिकारी अमनदीप सिंह ने सरसों फसल एवं छोटे बगीचों को पाले से बचाव के उपचार एवं तरीके बताए।इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी रामजस टाक ने रबी फसलों में लगने वाले कीट व्याधि एवं उनके नियंत्रण के उपाय बताए तथा चने एवं गेहूं फसल में जिंक तत्व की कमी के लक्षण एवं निवारण के लिए जिंक सल्फेट एवं यूरिया के दो प्रतिशत के घोल बनाकर वरणीय छिड़काव की सलाह दी। वरिष्ठ कृषक अनिल कुमार ने कृषि विभाग की विभिन्न अनुदानित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर कृषि विभाग के स्टाफ व कृषक मौजूद रहे।

चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज

चूरू  | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here