देश के चुनिंदा टॉप 40 शिक्षा लीडर्स के राष्ट्रीय मंच पर डॉ. दिलीप मोदी की प्रभावशाली उपस्थिति

0
7

परीक्षा व्यवस्था की संस्कृति में बदलाव पर देश विदेश के शिक्षा विशेषज्ञों के साथ हुआ गहरा मंथन

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
प्रोमेट्रिक (यूएसए) के सहयोग से ईडीएक्सएसओ द्वारा परीक्षा व्यवस्था में बदलाव एवं मूल्यांकन में सुधार विषय पर एक विशेष राउंड टेबल काॅन्फ्रेंस का आयोजन नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल क्लेरिजेस में किया गया। इस उच्च स्तरीय सम्मेलन में देशभर से चुने गए केवल 40 दूरदर्शी और नवाचारी स्कूल लीडर्स को आमंत्रित किया गया था। इस प्रतिष्ठित मंच पर मोदी वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी की सहभागिता विद्यालय एवं झुंझुनूं जिले के लिए खुशी और गौरव का विषय रही। यह सम्मेलन स्कूली शिक्षा में मूल्यांकन प्रणाली को नए दृष्टिकोण से देखने और उसे छात्रों की सीख, कौशल और भविष्य की आवश्यकताओं से जोड़ने पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालासुब्रमण्यम ने की। आयोजन डॉ. राजेश हसीजा द्वारा किया गया। सम्मेलन में सीआईएससीई के चीफ एग्जीक्यूटिव डॉ. जोसेफ इमैनुएल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज और एनटीए की पूर्व निदेशिका डॉ. साधना पाराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अमेरिका से डॉ. जीसस जारा और डॉ. एंड्रयू आर्डोवर तथा हांगकांग से हम्फ्रे चैन ने भी चर्चा में भाग लिया। देश के विभिन्न शहरों मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, अजमेर, सीकर, नोएडा, चंडीगढ़, गुरुग्राम सहित कई स्थानों से आए स्कूल प्रमोटर्स, ट्रस्टी और प्रिंसिपल्स ने मूल्यांकन के भविष्य पर अपने विचार साझा किए। मोदी वल्र्ड स्कूल चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने चर्चा के दौरान कहा कि आज आवश्यकता है कि परीक्षा व्यवस्था में बदलाव और मूल्यांकन सुधार को केवल परीक्षा तक सीमित न रखकर सीखने की प्रक्रिया का मजबूत माध्यम बनाया जाए। जिससे छात्र आत्मविश्वास, समझ और वास्तविक जीवन कौशल को विकसित कर सकें। डॉ. दिलीप मोदी की इस राष्ट्रीय मंच पर सक्रिय सहभागिता एवं उनके वक्तव्य ने यह सिद्ध किया कि मोदी वर्ल्ड स्कूल गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और भविष्य की शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रतिभागियों के विचारों को संकलित कर एक ई-बुकलेट प्रकाशित की जाएगी। जिसे देश भर के हजारों स्कूलों तक निशुल्क पहुंचाया जाएगा। इससे शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव को व्यापक स्तर पर बल मिलेगा। इस अवसर पर मोदी वल्र्ड स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोजसिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए डॉ. मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

चूरू  | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here