मकर संक्रांति पर घायल पक्षियों के उपचार के लिए पशु चिकित्सालय में लगेगा चिकित्सा शिविर
रतननगर। चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार रतननगर नगर पालिका संजू खोड़ के द्वारा गठित टीम ने रतननगर के मुख्य बाजारों में मांझा विक्रेताओं के यहां कार्रवाई करते हुए चाइनीज, धातु निर्मित मांझा की चरखियां व रोल जप्त कर उन्हें जलाकर नष्ट किया गया। अधिषाषी अधिकारी संजू खोड़ ने बताया कि जिले भर में धातु निर्मित एवं प्रतिबंधित मांझे की बिक्री एवं भण्डारण पर प्रतिबंध लगा हुआ हैं। जो भी व्यापारी इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार 14 जनवरी मकर सक्रंाति के दिन मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी में घायल पक्षियों को संरक्षण एंव चिकित्सा प्रदान करने के लिए रतननगर नगर पालिका क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आवश्यकतानुसार चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। जो कि रतननगर में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में आयोजित किया जायेगा। यदि किसी भी नागरिक के पास किसी पक्षी के घायल होने आदि की सूचना मिले तो वह इस चिकित्सा शिविर में सूचना दे सकते हैं
चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास
कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न










