वीर तेजा भवन में जाट विकास संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
चूरू। स्थानीय वीर तेजा भवन में जाट विकास संस्थान की ओर से रविवार को जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट विकास संस्थान के अध्यक्ष सोहनलाल फगेड़िया ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, निवर्तमान प्रधान दीपचन्द राहड़, निवर्तमान प्रधान संजय कस्वां, डॉ. बी.के. चौधरी, समाज सेवी सोहनलाल रणवां, उपभोक्ता होलसेल भण्डार के अध्यक्ष मोहनलाल गढ़वाल व पूर्व प्राचार्य दलीप सिंह पूनियां थे। ज्ञात रहे कि यह कार्यक्रम स्व. मालसिंह दूत स्मृति संस्थान, तारानगर के नरेंद्र दूत व चन्दगी दूत की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने तेजाजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जाट विकास संस्था के सचिव विजयपाल लाम्बा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों की 131 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सहारण ने कहा कि समाज के नौजवानों को वीर तेजाजी महाराज के पद चिन्हों पर चलकर अपने जीवन में और अधिक सफलता प्राप्त करनी चाहिये। समाजसेवी सोहनलाल रणवा ने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संदेश दिया और संस्था को एक लाख रुपये नगद प्रदान किए। इसी क्रम में यादराम कस्वां ने 21000 रुपये प्रदान किये। कार्यक्रम में समाज सेवी सोहनलाल रणवां ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुलोचना सिहाग, श्रीचन्द इसराण, विमला देवी सहारण, शारदा फगेड़िया, राकेश देवी का 5000-5000 रूपये नगद व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रो. एच.आर. इसराण ने समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोटिवेट पर मार्गदर्शन किया। संस्था अध्यक्ष सोहनलाल फमेड़िया ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विजयपाल धुवां, रामकुमार खीचड़, प्रदीप फगेड़िया, भंवरलाल कस्वां, हेमन्त सिहाग, राजपाल सिहाग, रघुवीर सहारण, हवासिंह सहारण, हेमराज फगेड़िया, अनिल सहारण, निखिल भगासरा, बेगराज मील, सांवरमल बुड़ानिया, हरफूल बेरवाल, अमीलाल घेतरवाल, जीताराम जांदू, राकेश थालौड़ सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश पूनियां, राकेश कपूरिया व बेगराज कस्वां ने किया।











