अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील बैठक संपन्न, सम्मेलन की तैयारियों पर हुआ मंथन

0
40

12 जनवरी को आयोजित होगा किसान सभा का तहसील सम्मेलन, नई कमेटी के गठन पर जोर

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील स्तरीय बैठक किसान सभा तहसील संयोजक सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी तहसील सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को किसान सभा का तहसील सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक में रूपरेखा तय की गई तथा सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।बैठक को संबोधित करते हुए तहसील संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा पिछले 25 वर्षों से किसानों की आवाज बनकर संघर्ष कर रही है। संगठन ने किसानों के हक और अधिकारों के लिए निरंतर आंदोलन किए हैं और हर मंच पर किसानों की समस्याओं को मजबूती से उठाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसानों के सामने कई गंभीर चुनौतियां हैं, ऐसे में संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से तहसील सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ किया जा सके।सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के दौरान नई तहसील कमेटी का गठन किया जाएगा तथा गांव-गांव में किसान सभा की शाखाओं के सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं। इससे संगठन की जड़ें मजबूत होंगी और अधिक से अधिक किसानों को आंदोलन से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सम्मेलन की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।तहसील सहसंयोजक ओम स्वामी ने कहा कि किसान सभा हमेशा से किसानों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है। उन्होंने कहा कि आज किसान बढ़ती लागत, फसलों के उचित दाम, बिजली-पानी की समस्या और कर्ज के बोझ जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में किसान सभा का सम्मेलन किसानों को एकजुट करने और उनकी समस्याओं को साझा मंच पर उठाने का महत्वपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए युवाओं और छोटे किसानों को भी सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा।किसान नेता मोहन लोहरा ने बैठक में कहा कि किसान सभा केवल एक संगठन नहीं, बल्कि किसानों के संघर्षों की पहचान है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में किसान सभा ने कई आंदोलनों के माध्यम से किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया है। आगामी सम्मेलन से संगठन को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव स्तर पर बैठकें कर किसानों को सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में लाने का आह्वान किया।बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने 12 जनवरी को होने वाले तहसील सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन के माध्यम से किसानों की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और उनके समाधान के लिए संगठित संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर राजेन्द्र चाहर, हरीराम, गुरप्रीत, रणजीत, राजेन्द्र अराईयावाली, सुरेन्द्र, सुशील, कृष्ण, रघुवीर सहित अन्य किसान मौजूद थे।

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here