कम वोल्टेज से परेशान जासासर के किसानों का डिस्कॉम कार्यालय पर प्रदर्शन

0
4

नाकरासर फीडर पर 216 वोल्ट मिलने से जल रही हैं कुओं की मोटरें, स्थायी समाधान की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

चूरू। निकटवर्ती जासासर गांव के किसानों ने बिजली के कम वोल्टेज की गंभीर समस्या को लेकर डिस्कॉम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि नाकरासर फीडर से जुड़े कृषि कनेक्शनों पर मात्र 216 वोल्ट बिजली आपूर्ति हो रही है, जबकि नियम अनुसार 500 वोल्ट मिलनी चाहिए। कम वोल्टेज के कारण खेतों में लगे कुओं की मोटरें बार-बार जल रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इन कृषि कनेक्शनों का जीएसएस जसरासर है और यहां लंबे समय से वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यह परेशानी अब रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है, जिससे सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है और फसल उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है।प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जासासर गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कर स्थायी समाधान किया जाए, ताकि किसानों को बार-बार मोटर जलने से होने वाले नुकसान से राहत मिल सके।इस मौके पर रामप्रताप, रिशाल सिंह, रतनसिंह, हनुमान सिंह, प्रशासक संदीप वर्मा, पवन शर्मा, रामकुमार, भगवती प्रसाद, उम्मेद सिंह, किशोर सिंह सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here