हनुमानगढ़ में 720 प्रतिभागियों ने सीनियर-जूनियर ग्रुप में लिया भाग, अतिथियों ने किया उत्साहवर्धन
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
टाउन के गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह बाबा मेहताब सिंह में आज दशम गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादो व माता गुजर कौर के शहादत पर गुरुद्वारा सुखा सिंह मेहताब सिंह, गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कुल,गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर,गुरूद्वारा कलगीधर इन्द्रा कलोनी व धर्म प्रचार कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा सिख इतिहास परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में लगभग 720 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी परीक्षा प्रात 11:00 बजे प्रारंभ हुई परीक्षा में दो ग्रुप बनाए गए सीनियर ग्रुप व जूनियर ग्रुप सीनियर ग्रुप में 270एवं जूनियर में 450 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी,परीक्षा का परिणाम शाम 3.00 बजे निकाला गया इसके मुख्य अतिथि नगर परिषद पूर्व सभापति सुमित रणवा,भाजपा केे पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक,मंहगा सिंह सिधू,जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बठला,प्रो. कुलदीप सिंह,हरजीन्द्र सिंह व मंगल सिंह थे । इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागियों को गुरुद्वारा सुखा सिंह मेहताब सिंह गुरुद्वारा प्रेम नगर, धर्म प्रचार कमेटी,गुरुद्वारा इंदिरा कॉलोनी द्वारा एक-एक चॉदी का सिक्का प्रथम,दिवितीय,तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरूष्कार दिया गया । इस प्रतियोगिता में जुनियर ग्रुप में प्रथम अर्शदीप कौर,द्वितीय परनीत कौर, तृतीय नवज्योत कौर रही सीनियर ग्रुप में प्रथम गुरपल सिंह, द्वितीय रमणदीप कौर व तृतीय अभीराज सिंह रहे । इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के क्षेत्र के लगभग 40 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में 50 शिक्षकों ने अपना सहयोग दिया। परीक्षा के पश्चात निर्णायको द्वारा परीक्षा कॉपियों की जांच की गई जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान घोषित किए गए इस मौके पर बाबा जग्गा सिंह बाबा जोगा सिंह, गुरुद्वारा गुरु नानकसर प्रेम नगर के प्रधान बलकरन सिंह ढिल्लों,गुरूतेग बहादुर स्कुल के प्रिंसिपल बलकरणसिंह,गुरूद्वारा कलगीधर के प्रधान जसवीर सिंह,धर्मप्रचार कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह वजीतपुरीया, बाबा हरजिंदर सिंह, जगदीश सिंह मूति, जगदीप सिंह कोषाध्यक्ष,इंदर धुरिया सिंह,उपप्रधान अमरजीत सिंह, , बाबा मंगल सिंह, कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह व अन्य सेवादारों ने इस परीक्षा में भाग लिया। मुख्य अतिथि सुमित रणवां ने चार साहिबजादों के बलिदान को इतिहास का अनुपम अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने धर्म और सत्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमें सच्चाई और साहस का मार्ग दिखाया है। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि आज के समय में हमें चार साहिबजादों की कुर्बानी से प्रेरणा लेकर अपने समाज और देश के प्रति समर्पित होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अपने मूल्यों को बनाए रखने की अपील की। उन्होने साहिबजादों के बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि उनका साहस और बलिदान आज भी हमें सत्य, न्याय और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह बठला. ने युवाओं से अपील की कि वे साहिबजादों के आदर्शों को अपनाकर देश और समाज की सेवा करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का माध्यम हैं। प्रिसिपंल बलकरण सिंह ने बच्चों को चार साहिबजादों की शहादत के बारे में बताया और कहा कि उनका बलिदान हमेशा हमें निडर और साहसी बनने की प्रेरणा देगा। अतिथियों ने कहा कि यह बहुत ही बड़ा उपराला है जो बच्चे सिख इतिहास को भूल गए हैं उनको इस बारे में बताने का व सिख इतिहास से जोड़ने का बहुत ही अच्छा प्रयास है जो धर्म प्रचार कमेटी व सभी गुरुद्वारों द्वारा चलाए जा रहा है उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार देश पर कुर्बान कर दिया। गुरुद्वारा सुखा सिंह मेंहताब सिंह के मुख्य जत्थेदार बाबा जग्गा सिंह एवं जोगा सिंह ने सभी साधसंगत व परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियो,शिक्षको,समस्त गुरूघरो कि प्रबन्ध कमेटीयो का धन्यावाद किया ।













