सगे भाई ने ही मंदबुद्धि भाई की हत्या कर शव मिट्टी में दबाया, तीन दिन में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
चूरू। रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर तीन दिन पहले मिट्टी में दबे मिले अज्ञात युवक के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक जय यादव ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया।एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान 24 वर्षीय विकास के रूप में हुई है, जो मंदबुद्धि था। जांच में सामने आया कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सगे भाई अंकित ने ही की।
आरोपी अंकित झुंझुनूं जिले के धीरासर गांव का निवासी है। भाई की मानसिक स्थिति से परेशान होकर उसने विकास को रास्ते से हटाने की साजिश रची।घटना के दिन आरोपी अपने भाई विकास को बाइक पर बैठाकर चूरू की ओर लेकर आया। रास्ते में बिसाऊ क्षेत्र में उसने विकास को शराब पिलाई और इसके बाद एनएच-52 पर रतननगर क्षेत्र के एक सुनसान स्थान पर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के उद्देश्य से आरोपी ने शव को आंशिक रूप से मिट्टी में दबा दिया।कुछ समय बाद शव से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए शव की शिनाख्त की और आरोपी तक पहुंच बनाई।एसपी जय यादव ने बताया कि यह पूरी तरह से एक ब्लाइंड मर्डर था, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता और तकनीकी जांच के चलते महज तीन दिन में मामले का सफल खुलासा कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।














