कंज्यूमर्स वॉइस न्यायोत्सव का उपभोक्ता दिवस पर हुआ समापन, 2.50 लाख भारतीयों ने उपभोक्ता अधिकार जागरूकता की शपथ ली
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील की ओर से उपभोक्ता अधिकारों के प्रति आम भारतीय में जागरूकता लाने के लिए 24 नवंबर से चलाए गए 30 दिवसीय कंज्यूमर्स वॉइस न्यायोत्सव कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को सम्पन्न हुआ। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश डॉ. महेंद्र के सिंह सोलंकी ने उपभोक्ता दिवस की प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली का जिला अभिभाषक संस्था के पदाधिकारियों के साथ अवलोकन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एडिजे डॉ. सोलंकी का बैंड वादन से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए न्यायाधीश डॉ. महेंद्र कुमार सिंह सोलंकी ने कहा कि लोक अदालत और उपभोक्ता अधिकार त्वरित न्याय की अमिट रोशनी है। हरेक भारतीय को जीवन के लिए अत्यावश्यक सेवाओं के मामले में संवैधानिक अधिकार मिले हुए है। उनका सदुपयोग जागरूकता के साथ करना चाहिए। उन्होंने स्थाई लोक अदालत के प्रारूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 11 अत्यावश्यक सेवाओं के मामले माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पीठ सुनवाई करती है। पीड़ित व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होते है, उन्हें विधिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है। उल्लेखनीय है कि 30 दिवसीय कंज्यूमर वॉइस न्यायोत्सव में लिए गए लक्ष्य एक लाख को मात्र 13 दिवस में हासिल करते हुए ढाई गुणा ज्यादा की संख्या में दो लाख 50 हजार 768 भारतीयों ने उपभोक्ता अधिकार जागरूकता की ऑनलाइन—ऑफलाइन शपथ लेकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। कार्यक्रम में जिला आयोग के सदस्य प्रमेंद्र कुमार सैनी, जिला अभिभाषक संस्था के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष पूनियां, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता रतन मोरवाल, एडवोकेट विनोद गिल, फूलचंद सैनी, राजेश बागोरिया, मोहम्मद अफरोज, अमजद अली, मोहम्मद कुर्बान, आलोक शर्मा, सुभाषचंद्र शर्मा, विजयसिंह चौधरी, नईम खान, लोकेश सैनी, अजय स्वामी, रविंद्र लांबा, उम्मेदसिंह, संदीप महला, रविंद्र गोल्याण, राकेश सबल, पूजा कुमारी, अशोक मांजू, ओमप्रकाश सैनी, श्रवण सैनी, सुमेर सैनी, तेजवीर सिंह, राजेंद्र सैनी अधिवक्ताओं के साथ जिला आयोग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीमसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ सहायक चंदन सैनी, एजाज नबी, अमित शर्मा, मोहम्मद आदिल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।














