झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में कोई न ठिठुरे अभियान के अंतर्गत बुधवार को बिलवा खेतड़ी निवासी नोएडा प्रवासी महावीर प्रसाद गुप्ता के सौजन्य से मंड्रेला रोड पंचमुखी बालाजी मंदिर समीप स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 16 के अध्ययनरत बच्चों को कंबल का वितरण किया गया। इससे पूर्व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान द्वारा अध्यापक सुरेंद्र कुमार शिवराम, सुमन कुमारी एवं राजेश कुमार सैनी का दुपट्टा ओढ़ाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विजय कुमार सैनी, यशेष केडिया, अध्यापक बशेश्वर सिंह, मोनिका कुमारी एवं किरण सहित अन्यजन उपस्थित थे। विदित है कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम एक दिसंबर से लगातार किया जा रहा है जो कि मकर संक्रांति 15 जनवरी तक चलेगा। जिसमें जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके विभिन्न स्थानों पर एवं सरकारी स्कूलों में विभिन्न स्थानीय, प्रवासी एवं अप्रवासी उदारमना दानदाताओं के सहयोग से कंबल वितरण किया जा रहा है।













