झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन मंगलवार को प्रातः कालीन सत्र में गोद लिए हुए गांव में साफ-सफाई के साथ कार्य किया गया। प्रथम इकाई की स्वयंसेविकाओं ने दुराना की तथा द्वितीय इकाई की स्वयंसेविकाओं ने अणगासर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया एवं साथ ही ग्रामीणों को साफ-सफाई, मौसमी बीमारियों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि स्वास्थ्य जीवन का आधार है। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके ही अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है एवं स्वच्छता सीधे तौर पर बीमारियों को रोकती है और स्वास्थ्य में सुधार करती है, साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के द्वितीय सत्र में समाज में लड़कियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि इस सत्र से स्वयंसेविकाएं सशक्त बनेगी तथा अपने आस-पास के माहौल के प्रति सचेत रहेगी और किसी भी असुरक्षित स्थिति में स्वयं का बचाव कर सकेगी। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पिंकेश, अंजू सैनी सहित समस्त स्टाफ सदस्य तथा स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान












