

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महर्षि दयानंद बालिका विज्ञान स्नातकोतर महाविद्यालय में गुरूवार को पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग, झुंझुनू द्वारा पर्यावरण पर सेमीनार व पर्यावरण पर रंगोली, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेमीनार में मुख्य वक्ता संस्था सचिव डॉ. हनुमानप्रसाद ने बताया कि मानव की आवश्यकता बढ़ने के कारण पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी बढ़ने लगा है। हमें अपनी आवश्यकताएं सीमित रखनी चाहिए। जिससे पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सके। अधिक से अधिक पेड़-पोधे लगाने चाहिए एवं साफ-सफाई रखनी चाहिए। प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड़ ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिमेदारी हमारी है। इसलिए हमें सतर्क रहकर अपने जीवन में प्रदूषण को कम करना चाहिए एवं जैव विविधता को बचाकर रखना चाहिए। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुख्य अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पर्यावरण प्रदूषण विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग के कर्मचारी, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थी। इस मौके पर हुई रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी की छात्रा आरजू एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान, हिमानी शर्मा एंड ग्रुप ने द्वितीय स्थान तथा दिव्या एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला
सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News












