पीथाणा जोहड़ा जांच, सड़क निर्माण, सैटेलाइट अस्पताल व हाईमास्ट लाइट सहित कई मुद्दों पर कार्रवाई की मांग


चूरू। समस्या समाधान केंद्र के पदाधिकारियों ने पूर्व में सौंपे गए ज्ञापनों का निस्तारण नहीं होने पर जिला कलक्टर को पुनः ज्ञापन सौंपकर लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की।संस्था अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने ज्ञापन में बताया कि पिथाणा जोहड़ा के अधिग्रहण, गढ़ चौराहे से उतरदा बाजार होते हुए मोचीबाड़ा सड़क, सिंधी चौराहे से सब्जी मंडी चौक होते हुए गोटेवाले की दुकान तक सड़क निर्माण, धर्मस्तूप से राम मंदिर तक डिवाइडर निर्माण, गढ़ परिसर में सैटेलाइट अस्पताल के विकास, गढ़ के समीप स्थित हीरावत मंच के संरक्षण तथा इंद्रमणि पार्क में हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था किए जाने की मांग पूर्व में की जा चुकी है, लेकिन अब तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।इस पर जिला कलक्टर ने आश्वासन दिया कि पीथाणा जोहड़ा की दोबारा जांच करवाई जाएगी तथा अन्य मांगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रयास किया जाएगा।ज्ञापन सौंपते समय संस्था सचिव प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रेम बगड़िया, सदस्य पुरुषोत्तम पटवारी एवं उपाध्यक्ष विनोद राठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध की आग चूरू तक पहुंची, किसानों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Churu News
पालनहार राशि और दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने पर चूरू कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन | दिव्यांगों का आक्रोश











