बीनासर स्कूल में नव स्थापित पुस्तकालय का जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

0
80

बीपीसीएल और प्रभा खेतान फाउंडेशन की पहल से चूरू जिले के 30 स्कूलों में बने पुस्तकालय, विद्यार्थियों में पढ़ने की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

चूरू। निकटवर्ती गांव बीनासर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत पेट्रोलियम के सौजन्य एवं प्रभा खेतान फाउंडेशन, कोलकाता की ओर से नव स्थापित पुस्तकालय का मंगलवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने निरीक्षण कर शुभारंभ किया।भारत पेट्रोलियम के सामाजिक सरोकार अभियान के तहत चूरू जिले के 30 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा 30 पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण किया, जबकि मंगलवार को जिला कलक्टर ने बीनासर विद्यालय में नव सृजित पुस्तकालय का विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बीपीसीएल और प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा जिले के विद्यालयों में पुस्तकालय विकास के लिए किए गए प्रयासों को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि 30 विद्यालयों में स्थापित इन पुस्तकालयों में फर्नीचर सहित लगभग 700 पुस्तकें, शिक्षण सामग्री, लेखन व चित्र सृजन से जुड़ी सामग्री उपलब्ध करवाई गई है, जिससे विद्यार्थियों का पुस्तकालयों की ओर रुझान बढ़ेगा। उन्होंने बालिकाओं से संवाद कर उनके सवालों के उत्तर दिए, जिसे छात्राओं ने अपने लिए एक नया और प्रेरणादायक अनुभव बताया।भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक शास्वत शर्मा ने संस्था के सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में जब समाज की दशा और दिशा बदलने वाला साहित्य विद्यार्थियों तक पहुंचता है, तो उनके मन में नए विचारों का सृजन होता है।प्रभा खेतान फाउंडेशन की प्रतिनिधि मनीषा जैन ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की सबसे मजबूत नींव होती है। चूरू जिले के 30 सरकारी विद्यालयों में शुरू की गई यह पुस्तकालय पहल बच्चों को किताबों से जोड़ने और उनमें सीखने की रुचि विकसित करने का प्रयास है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को लाभ मिलेगा तथा पढ़ने की संस्कृति को मजबूती मिलेगी।कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि, शिक्षक जगदीश शर्मा, विद्यालय प्राचार्य मुकेश कंवर, नरोज बुडानिया, संतोष चौधरी, दीपिका चुंडावत, मखनलाल जांगिड़, नगेश गोदारा, स्नेहलता, विजयलक्ष्मी, सुमन राठौड़, बीएलओ मनीष तनाण एवं संजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध की आग चूरू तक पहुंची, किसानों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Churu News

पालनहार राशि और दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने पर चूरू कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन | दिव्यांगों का आक्रोश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here