मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शिविर विजिट


झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वार्षिक ग्रुप शिविर का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने आकस्मिक विजिट किया। इस अवसर पर उपस्थित स्काउट्स गाइड्स को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। इसलिए अपने जीवन में अनुशासन बनाए हुए निरंतर आगे बढ़े। जहां अवसर मिले उसको भूनाते हुए सुयोग्य नागरिकता के गुण विकसित करें। स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं के व्यक्तित्व का विकास किया जाता है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक शिक्षा विभाग अशोक जांगिड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन ही जीवन का आधार है। स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं को व्यावहारिक ज्ञान कराया जाता है। जिससे वह भविष्य जीवन हेतु अच्छे नागरिक बनते हैं। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेश मील, सहायक निदेशक शिक्षा अशोक जांगिड़ के सानिध्य में जिले के 130 उपस्थित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के स्काउट गाइड को यूनिफॉर्म वितरित की गई। शिक्षा अधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गरीब तबके के विद्यार्थियों को स्काउट गाइड से जोड़ने के लिए आर्थिक सहायता एवं संबलन प्रदान करती है। इसके लिए स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर स्काउट परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया तथा सीओ गाइड प्रियंका खीचड़ ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा रामदेवसिंह गढ़वाल, महेश कुमार, विजेता कुमारी नेहरा, मनीषा सैनी, दिनेश कुमार अमरचंद आदि उपस्थित रहे।
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध की आग चूरू तक पहुंची, किसानों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Churu News
पालनहार राशि और दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने पर चूरू कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन | दिव्यांगों का आक्रोश















