पालनहार राशि नहीं मिलने पर दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

0
41

पेंशन, स्कूटी वितरण और प्रमाण पत्रों की जांच सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

चूरू। पालनहार योजना की राशि एवं दिव्यांग पेंशन समय पर नहीं मिलने से आक्रोशित दिव्यांग जनों ने मंगलवार को चूरू कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद दिव्यांग जनों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपकर अपनी विभिन्न मांगें रखीं।रॉयल विकलांग विकास संस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अख्तर खान ने बताया कि दिव्यांग जनों को पिछले छह माह से पालनहार योजना की राशि नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बीते तीन माह से दिव्यांग पेंशन का भुगतान भी नहीं किया गया है।उन्होंने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों की गहन जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे वास्तविक जरूरतमंद दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अख्तर खान ने बताया कि दिव्यांगों के लिए स्कूटी विभाग में उपलब्ध होने के बावजूद अब तक उनका वितरण नहीं किया गया है। साथ ही रोजगार प्रमाण पत्र और दिव्यांग प्रमाण पत्रों की भी गहन जांच की मांग की गई है।उन्होंने आरोप लगाया कि दिव्यांग स्कूटी योजना में 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता दर्शाकर गलत तरीके से फॉर्म भरे गए हैं। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पिछले दो वर्षों से निशक्त आयुक्त का पद रिक्त पड़ा है, जिससे दिव्यांग जनों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पा रहा है।दिव्यांग जनों ने मांग की कि भविष्य में लगाए जाने वाले दिव्यांग शिविरों में मौके पर ही आवेदन लेकर आवश्यक उपकरण तत्काल उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध की आग चूरू तक पहुंची, किसानों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Churu News

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here